एल्विश यादव मामले में अब भाजपा नेता और सांसद मेनका गाँधी ने दी प्रतिक्रिया, तुरन्त होनी चाहिए गिरफ्तारी

By: Shilpa Fri, 03 Nov 2023 3:50:46

एल्विश यादव मामले में अब भाजपा नेता और सांसद मेनका गाँधी ने दी प्रतिक्रिया, तुरन्त होनी चाहिए गिरफ्तारी

नई दिल्ली। बिग बॉस ओटीटी-2 के विजेता रहे मशहूर यूट्यूबर एल्विश यादव पर दर्ज हुई रेव पार्टी की शिकायत के बाद उनकी मुश्किलों में बढ़ोतरी होती जा रही है। गौरतलब है कि नोएडा पुलिस ने उनके खिलाफ रेव पार्टी के साथ-साथ सांप के जहर के इस्तेमाल को लेकर एफआईआर दर्ज की गई है। पार्टी में स्नेक पॉइजन सप्लाई करने के मामले में कई लोगों की गिरफ्तारी की गई है और इसी में से एक नाम एल्विश यादव का भी है। अब इस पूरे मामले को लेकर भाजपा नेता और सांसद मेनका गांधी ने प्रतिक्रिया दी है।

भाजपा नेता मेनका गांधी ने इस पूरे मामले को लेकर मीडिया से बातचीत की और कहा कि उन्हें इसके बारे में इसलिए पता चला क्योंकि एल्विश यादव इसे बढ़ावा दे रहे हैं। उन्होंने इंफ्लुएंसर की गिरफ्तारी की भी मांग की। उन्होंने कहा, ‘पीएफए ने उनके लोगों को पकड़ा। ये ट्रैप लगाया गया था। इसके ऊपर हमारी नजर बहुत दिनों से है क्योंकि ये जो फोटोज और वीडियोज शेयर करता है, उसमें इसे अक्सर सांप पहने हुए देखा गया है। ये सारे सांप काफी खतरनाक हैं। इसमें पाइथन और कोबरा जैसे सांप हैं। इनको इस्तेमाल किए जाने पर सात साल की सजा है। बाद में हमें पता चला कि वो उनका वेनम बेचता है। फिर हमने एक पार्टी रखी, जिसमें उसे बुलाया। पहले तो उसने अपने लोगों को भेजा ये देखने के लिए कहीं कोई ट्रैप ना हो। जब उसने देख लिया कि सब कुछ ठीक है तो पांच लोगों स्नेक वेनम और सांपों के साथ भेजा भेजा। ये गुड़गांव और नोएडा में इनकी सप्लाई करता है।’

मेनका गांधी अपने बयान में आगे कहती हैं, ‘कुछ लोग टीआरपी पाने के लिए कुछ भी कर सकते हैं। एक बार जब मशहूरता की चस्का लगा गई और हेडलाइन में बने रहने के लिए तो वो कुछ भी सकते हैं।’ वहीं, एल्विश की गिरफ्तारी को लेकर मेनका गांधी कहती हैं, 'उसकी गिरफ्तारी तुरंत होनी चाहिए और वो अभी फरार है।'

मेनका गांधी के NGO ने दी थी टिप

मेनका गांधी ने ये भी बताया कि सांपों का इस्तेमाल और जानवरों से बालात्कार किया जाता था। इस मामले में 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया। सांपों के इस्तेमाल के मामले में ये दूसरी गिरफ्तारी हुई थी। नोएडा पुलिस ने मेनका गांधी के एनजीओ PFA (People for Animal) की शिकायत पर सेक्टर 49 इलाके में छापेमारी की और 5 लोगों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 5 कोबरा सहित कुल 9 सांप बरामद किए गए थे।

एल्विश यादव ने मामले को बताया ‘फेक’

इतना ही नहीं, सांपों के इस्तेमाल के मामले को लेकर एल्विश यादव ने अपना रिएक्शन भी दिया है। उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना वीडियो शेयर कहा, ‘मैं सुबह उठा और मैंने देखा कि मेरे खिलाफ कैसी-कैसी न्यूज फैली हुई है। मीडिया में न्यूज फैली है कि एल्विश यादव अरेस्ट हो गए, एल्विश नशीले पदार्थ के साथ पकड़े गए। मुझ पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। सारे फेक हैं, एक पर्सेंट भी इनमें सच्चाई नहीं है।’ ‘बिग बॉस ओटीटी 2’ विनर ने ये भी कहा कि वो यूपी पुलिस का सहयोग करने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इन सब मामले में वो एक परसेंट भी शामिल पाए जाते हैं तो वो सारी जिम्मेदारी लेने को तैयार हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i
पढ़ें Hindi News ऑनलाइन lifeberrys हिंदी की वेबसाइट पर। जानिए देश-विदेश और अपने प्रदेश से जुड़ीNews in Hindi

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com